Mathura News: वृंदावन पुलिस ने फर्जीवाड़े में एक महिला समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

वृंदावन पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

यूनिक समय, मथुरा। वृंदावन पुलिस ने दूसरो की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन को आश्रमों के लिए पट्टे पर देने वाली एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। ये लोगों के साथ इस तरह धोखाधड़ी कर रहे थे।

संन्दीप कुमार निवासी बास बादाम बहरामपुर जनपद आगरा हाल निवासी गुरुकुल रोड नारद बाबा आश्रम राधानिवास वृन्दावन ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि अजय कुमार शर्मा पुत्र श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा निवासी एफ 2 जैनर्म आवसीय कांलोनी विकास नगर व चार अभियुक्तों द्वारा वादी के राधा निवास वृंदावन आश्रम के फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से पट्टे पर उठा दिया। इसके साथ ही नाजायज असलाह लेकर आश्रम का गेट तोड़ने की धमकी दी और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में थाना वृंदावन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे अभियुक्ता की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने अभियुक्त अजय कुमार और एक महिला को उनके मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इस मामले में तीन अन्य अभियुक्तों की तलाश है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, निरीक्षक अपराध धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी मथुरा गेट रजत दुबे, उप निरीक्षक शुभान्शु यादव, उप निरीक्षक आंचल सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें: राधाष्टमी मेला 2025: एडीजी और कमिश्नर ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों को दिए खास निर्देश

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*