Mathura News: बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, मकान चटका और बिजली के उपकरण फुंके

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

यूनिक समय, सुरीर (मथुरा)। कोतवाली सुरीर के गांव नगला जगरूपा में आज प्रात: बारिश के दौरान एक महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही मकान बुरी तरह चटक गया। गांव के लोगों के इनवर्टर और मोबाइल भी बिजली के गिरने से फुंक गए।

गांव जगरूपा में आज प्रात: हलकी बारिश होने लगी। मीरा देवी (40) पत्नी सुरेश का दो मंजिला मकान है। मीरा देवी ने पति से कहा कि ऊपर बने चूल्हे को ठीक तरह से ढक दिया है। बारिश हो रही है। बताया गया कि पति ने मीरा देवी से कहा कि चूल्हे को ढक दिया है। इस पर पत्नी यह कहते हुए ऊपर चली गई कि तुम्हारा भरोसा नहीं है।

मीरा देवी के ऊपर पहुंचते ही अचानक तेज आवाज और चमक के साथ आकाशीय बिजली उस पर गिर गई। आकाशीय बिजली के गिरने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव में बिजली के इनवेटर मोबाइल आदि बिजली के ऊपकरण फुंक गए।

बिजली गिरने से मीरा देवी की मौत हो गई। ग्रामीण अपने घरों से निकल कर सुरेश के घर पर एकत्रित हो गए। पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मीरा देवी की अचानक इस तरह हुई मौत से गांव में शोक का माहौल पैदा हो गया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura Breaking News: दोस्त ने घर से बुलाकर की दोस्त की हत्या, आरोपी दोस्त उमेश और उसके चाचा फरार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*