
यूनिक समय, मथुरा। राधाष्टमी से पहले यमुना का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन ने कल राधारानी के जन्मोत्सव पर होने वाले भंडारो पर रोक लगा दी है। बताया गया है कि आज सुबह यमुना का जलस्तर मंदिर की सीढ़ियों के समीप तक पहुंच गया।
राधाष्टमी से पहले देर रात्रि तक जलस्तर और बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार और मांट पुलिस ने मंदिर जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर रोक लगा दी है।
बताते चले कल राधाष्ठमी को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु राधारानी के दर्शन के लिए मानसरोवर धाम पहुचेंगे। वही राया भक्त मण्डल और राधारानी सेवा समिति की पदयात्रा और भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में कराया जाता है।
इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते है। देर सायं को और जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रसाशन ने मंदिर जाने के लिए वाहनों को अंदर जाने पर रोक लगा दी है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: CM Yogi Noida Visit: सीएम योगी आज नोएडा दौरे पर, रक्षा और एयरोस्पेस हब बनाने पर रहेगा जोर
Leave a Reply