Mathura News: हरियाणा की कार से शराब तस्करी करता युवक गिरफ्तार; कार में मिली अंग्रेजी शराब की 13 पेटिया

A young man was arrested for smuggling alcohol.

यूनिक समय, मथुरा। कोसीकलां पुलिस और अबकारी टीम ने हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कोटवन के समीप चेकिंग की। टीम ने एक कार को रोक कर उसमें से 13 पेटी अग्रेजी शराब ले जाते एक अनंतर्राजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

कोसीकलां के थाना प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह और आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा को हरियाणा से शराब तस्करी कर लाने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस और आबकारी टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग कोटवन के समीप चेंकिंग शुरू कर दी। पुलिस चेकिंग के दौरान वहां से गुजरती एक सोनेटा कार को रोका गया। कार चला रहा युवक पुलिस टीम को देख कर घबरा गया। पुलिस और आबकारी टीम ने कार को चेक किया।

चेकिगं के दौरान कार से 13 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की। पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले रविंद्र निवासी गुलाद थाना हसनपुर जनपद पलवल को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसकी कार और बरामद शराब को जब्त कर लिया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Tech News: एलन मस्क ने OpenAI से मांगा 11 लाख करोड़ रुपये तक का हर्जाना; धोखाधड़ी का लगाया आरोप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*