यूनिक समय ,मथुरा। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने शून्य की सीरीज से संचालित होने वाली ट्रेनों के नंबर परिवर्तित कर दिए हैं। अब नए नंबर की सीरीज से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। नंबरों की व्यवस्था एक जनवरी से लागू कर दी जाएगी। मथुरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 23 से अधिक ट्रेनें इस परिवर्तन में शामिल हैं। व्यवस्था से संबंधित प्रक्रिया को लेकर जंक्शन के कंप्यूटर सिस्टम में भी फीडिंग की प्रक्रिया कराई जाएगी।
रेलवे ने कोविड काल में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया था। ऐसे में कई ट्रेनों के आगे शून्य लगाकर नई गाड़ियां चलवाई गई थीं। उसके बाद स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे दोबारा अपनी ट्रेनों के नंबरों में परिवर्तन कर रहा है। जो ट्रेन शून्य संख्या से पहचानी जाती थी, अब उन नंबरों को बदला है।
मथुरा जंक्शन से वर्तमान में चलने वाली 04419 व 04420 मथुरा से गाजियाबाद तक अप डाउन करती है। इसको अब 64903 व 64904 से जाना जाएगा। वहीं 04967 मथुरा-नई दिल्ली को 64905 से, 04446 शकूर बस्ती मथुरा को अब 64910 से, 05345 कासंगज-मथुरा को 55335, 05387 व 05388 को अब 55339 व 55340 से जाना जाएगा। 05346 को 55336 व 05420 को 55342 और 09279 को अब 69159 तथा 09280 को अब 69160 से जाना जाएगा। इसके अलावा अन्य ट्रेनों के नंबर शून्य से शुरू होते हैं उनको भी बदला जाएगा। एक जनवरी से यह बंद कर दिए जाएंगे। नए नंबरों से ये ट्रेनें पहचानी जाएंगी।
रेलवे ने ट्रेनों के गाड़ी नंबर के आगे से शून्य को हटा दिया है। नए सिरे से नंबर जारी किए हैं। मथुरा जंक्शन आने वाली ट्रेनों के भी नंबर बदले गए हैं। एक जनवरी से सभी जगह अपडेट करके इनकों शुरू कर दिया जाएगा।
Leave a Reply