
यूनिक समय, मथुरा। बरसाना से कोसीकलां तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है। अब यात्रियों के लिए बरसाना व गोवर्धन से नंदगांव, कोकिलावन व कोसीकलां जाना आसान हो गया है।
एआरएम मदन मोहन शर्मा के प्रयासों से यात्रियों को हर आधे घंटे में कोसीकलां के लिए बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। एआरएम ने बताया कि मथुरा डिपो की जो बसें मथुरा से गोवर्धन होते हुए बरसाना तक चल रही थीं, उन्हें अब कोसीकलां तक बढ़ा दिया गया है। कोसीकलां के लिए प्रतिदिन करीब एक दर्जन बसें चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रियों व स्थानीय नागरिकों की मांग थी कि बरसाना से कोसीकलां तक कोई रोडवेज बस नहीं चल रही है। इन बसों के चलने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कोसीकलां पहुंचकर आसानी से ट्रेन व बसें मिल जाएंगी। जिससे उन्हें निजी वाहन संचालकों के उत्पीड़न का शिकार नहीं होना पड़ेगा।
वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तर भारत के अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी कोसीकलां तक रोडवेज की बसें मिल सकेंगी, जिससे वे बरसाना व गोवर्धन तक जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने रोडवेज के सभी चालक व परिचालकों को निर्देश दे दिए हैं कि वे अपनी बसें कोसीकलां तक ले जाएं। जो चालक व परिचालक बसों को कोसीकलां तक नहीं ले जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply