मथुरा: 4 मई को 3258 अभ्यर्थी देंगे 6 परीक्षा केन्द्रों पर नीट (यूजीसी) परीक्षा

4 मई को नीट परीक्षा

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा जिले में 4 मई को होने वाली नीट (यूजीसी) परीक्षा 2025 को नकल मुक्त एवं पारदर्शी बनाने के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं जिला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने निर्देशीत किया है कि नीट परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट समय से अपनी ड्यूटी संभाल लें। उन्होंने बताया कि परीक्षा छह केंद्रों पर होगी, जिसमें कुल 3258 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों में बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कॉलेज के ब्लॉक ए, बी, सी, किशोरी रमन इंटर कॉलेज, किशोरी रमन गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज शामिल हैं।

डीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास की सभी फोटो स्टेट एवं साइबर कैफे की दुकानें परीक्षा अवधि तक बंद रहेंगी। नगर मजिस्ट्रेट को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा के दौरान निरंतर निरीक्षण करेंगे। सभी मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, एसपी सिटी अरविंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी अजय कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर उमरा सिंह, नरेंद्र सिंह यादव, प्रीती जैन, वैभव गुप्ता, प्राजक्ता त्रिपाठी, राज कुमार भास्कर, कंचन गुप्ता, रितु सिरोही, जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र कुमार समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*