
यूनिक समय, मथुरा। आज हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर गूजर घाटी चौक बाजार स्थित प्राचीन मंदिर “घाटी वाले बाबा” श्री हनुमान महाराज का विधिपूर्वक पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस विशेष पूजन में 251 किलो गौ दुग्ध, 51 किलो दही, 51 किलो बूरा, 11 किलो शुद्ध गौघृत, 11 किलो शहद, केसर, गुलाब इत्र तथा गंगा-यमुना का पवित्र जल उपयोग में लाया गया। अभिषेक का आयोजन महंत बलदेव प्रसाद व्यास, चरण सेवक सोनू पंडित एवं मोनू पंडित द्वारा संपन्न किया गया।
सायंकाल मंदिर को देशी-विदेशी पुष्पों से सजाया गया तथा श्री राम दरबार, श्री हनुमंत लाल एवं श्रीनाथजी के विग्रहों का विशेष श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। भजन संध्या में रसिक भक्तों ने श्री घाटी वाले हनुमान महाराज की स्तुति में भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का समापन श्री ठाकुर जी की महा आरती के साथ किया गया।
Leave a Reply