मथुरा: हनुमान जन्मोत्सव पर होगा अखंड रामायण पाठ और रसिया दंगल का आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव

यूनिक समय, मथुरा। श्री रामलीला सभा (रजि0), मथुरा द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 और 12 अप्रैल को चित्रकूट मसानी में आयोजित होगा, जिसमें विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।

11 अप्रैल, शुक्रवार को सुबह 9 बजे से रामायण पूजन एवं अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा। अगले दिन, 12 अप्रैल, शनिवार को सुबह 10 बजे रामायण पाठ का विश्राम और हवन का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे चित्रकूट परिसर में हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक होगा, और सायं 5 बजे फूल बंगला एवं भव्य छप्पन भोग दर्शन का आयोजन किया जाएगा।

रात्रि 9 बजे से एक भव्य रसिया दंगल का आयोजन होगा, जिसमें हाथरस के मनोज शर्मा खिच्चो आटे वाला अखाडा और राया के जीतू शर्मा विस्सो ढेय्या अखाडा के बीच मुकाबला होगा।

जन्मोत्सव के संयोजक सौरभ बजाज और अंशु बजाज होंगे, जिनका संबंध लोई बाजार, वृन्दावन से है। कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री रामलीला सभा के गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, रविकान्त गर्ग, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल (सभापति), जुगल किशोर अग्रवाल (उपसभापति), और अन्य पदाधिकारियों द्वारा सक्रिय रूप से योगदान दिया जा रहा है।

सभा ने धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि वे इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें और हनुमानजी की कृपा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*