
यूनिक समय, मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा में होलिका दहन के दिन चतुर्वेदी समाज ने एक शानदार डोला निकाला, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन झांकियां शामिल थीं। इस मौके पर राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। नगर के प्रमुख रास्तों पर अबीर-गुलाल की बारिश से वातावरण रंगीन हो गया। स्थानीय संगठनों और समाजसेवियों ने डोले का जोरदार स्वागत किया।
डोले का उद्घाटन श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक ने भगवान राधा कृष्ण की झांकी की आरती उतारकर किया। इस दौरान चतुर्वेदी समाज के गणमान्य नागरिक डोले के आगे चल रहे थे।
कार्यक्रम में चतुर्वेदी समाज के प्रमुख सदस्य और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट, चतुर्वेदी परिषद के संरक्षक नवीन नगर, उमाकांत चतुर्वेदी, गिरधारी लाल पाठक, फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल, पार्षद आशीष चतुर्वेदी, मंत्री नीरज चतुर्वेदी, योगेन्द्र चतुर्वेदी एडवोकेट और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस भव्य आयोजन ने नगर के हर कोने को महकते रंगों और उल्लास से भर दिया।
Leave a Reply