Mathura Panchayat Elections: जिला पंचायत वार्डों की संशोधित अनंतिम सूची जारी, आपत्तियों का होगा निस्तारण

जिला पंचायत वार्डों की संशोधित अनंतिम सूची जारी

यूनिक समय, मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया के बाद पंचायत विभाग से जिला पंचायत के वार्डों का गलत अनंतिम सूची का प्रकाशन हो गया। विभाग के अधिकारियों को गलती की जानकारी हुई तो आज संशोधित अनंतिम सूची जारी की गई है। इस सूची पर पांच अगस्त तक आपत्तियां कोई भी व्यक्ति या राजनैतिक दल का पदाधिकारी दर्ज करा सकता है।

जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि अनंतिम सूची पर अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर दावे और आपत्ति दिए जा सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण आठ अगस्त तक करते हुए 10 अगस्त को वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के वार्ड 1 से 3 तक पुराने ही वार्ड रहेंगे। पुराने वार्ड 18 से 33 के अब नए वार्ड 17 से 32 तक बनाये गये हैं। पुराने वार्ड 4 से 17 तक के कुल 14 वार्ड बनाये गए थे इनमें अब आंशिक संशोधन कर 13 वार्ड बनाए गए है। अब जो 4 से 16 तक बनाये गए हैं।

डीपीआरओ ने बताया कि 28 जुलाई को जिला पंचायत की प्रकाशित अनंतिम परिसीमन सूची त्रुटि वश गलत प्रकाशित हो गई थी। विद्युत की बार-बार कटौती और कंप्यूटर पर कट पेस्ट करने के कारण त्रुटि हुई। जब दो दिन में काफी आपत्ति आने लगी तो मिलान करने पर पाया गया कि गलत सूची प्रकाशित हो गई है।

इस प्रकार आज जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय परिसीमन की समिति से अनुमोदनोंपरात जिला पंचायत के सही संशोधित अनंतिम सूची प्रकाशित की गई। शासनादेश 15 जुलाई के अनुसार प्रकाशित सूची में जिला पंचायत के वार्ड संख्या 04 से 17 में सम्मिलित क्षेत्र पंचायत के वार्डों में आशिक संशोधन कर वार्डों के परिसीमन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 1 से 3 एवं 17 से 32 तक किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं है जो वर्ष 2021 की भांति पुराने क्षेत्र पंचायत के वार्ड को सम्मिलित कर बनी है।

जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि 28 जुलाई के बाद जिला पंचायत के वार्डों पर आज जक कुल 25 आपत्तियां आई हैं। इनका निस्तारण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi: समर्थकों की नारेबाजी पर राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, ‘राजा’ की अवधारणा को नकारा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*