
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 23 अप्रैल को मध्याह्न 12.30 बजे से पेंशन अदालत आयोजित की जाएगी। जिला कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ला ने जानकारी दी कि यह अदालत सेवानिवृत्त पेंशनरों की समस्याओं के समाधान और पेंशन संबंधी जानकारी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशन से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगी 11 अप्रैल तक अपनी समस्या का विवरण दो प्रतियों में वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसमें केवल वही पेंशन भोगी शामिल हो सकेंगे जिनके पास पेंशन संबंधी कोई समस्या होगी। इसमें उपस्थित सभी संबंधित कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने मामले का समाधान लेकर उपस्थित होंगे।
Leave a Reply