
यूनिक समय, मथुरा। जनपद मथुरा में गेहूं की नई फसल के आगमन और सरकारी हस्तक्षेप से गेहूं और दालों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 15 दिनों में आटे की दरों में लगभग 10% की कमी आई है। पहले जहां आटा 44-45 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा था, अब यह घटकर 32-33 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। सरकार द्वारा खुले बाजार में उचित मूल्य पर गेहूं की बिक्री और इस साल हुए रिकॉर्ड उत्पादन ने कीमतों को नीचे लाने में अहम भूमिका निभाई है।
केवल आटा ही नहीं, बल्कि थोक बाजारों में कई दालों की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। मसूर दाल अब 95 रुपये से घटकर 90 रुपये प्रति किलो, अरहर दाल 145 से घटकर 140 रुपये, चना दाल 95 से घटकर 90 रुपये प्रति किलो बिक रही है। मूंग दाल (छिलका) 110 रुपये किलो और मूंग धोई हुई 120 रुपये किलो में उपलब्ध है।
राजमा और मोटे छोले दोनों ही 140 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि उर्द की दाल 130 रुपये प्रति किलो पर मिल रही है। इस साल सरसों की अच्छी पैदावार के चलते सरसों के तेल की कीमत में भी मामूली गिरावट आई है, जो अब 145 रुपये प्रति किलो के करीब है।
हालांकि, ब्रांडेड आटे की पैकेजिंग पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, मसालों की कीमतें अभी स्थिर बनी हुई हैं। साबुत धनिया 160 रुपये प्रति किलो, लाल मिर्च 220 से 250 रुपये किलो, हल्दी साबुत 240 रुपये किलो और जीरा 350 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है।
इस गिरावट से घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ा है और गृहणियों के चेहरे पर संतोष और मुस्कान देखने को मिल रही है।
Leave a Reply