मथुरा: चप्पे-चप्पे पर है पुलिस तैनात, लड्डू गोपाल लेकर पहुंचीं मीरा राठौर; ईदगाह में जलाभिषेक करने की जिद

मीरा राठौर

यूनिक समय ,मथुरा। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह के पास भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। इस दौरान यहां आगरा से अपने साथ लड्डू गोपाल लेकर पहुंची अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने बवाल खड़ा कर दिया। वे शाही ईदगाह के रास्ते की ओर बढ़ रहीं थीं। ये देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।

पूछताछ करने पर बताया कि वे कृष्ण जन्मभूमि में जलाभिषेक करने जा रही हैं। पुलिस वालों से वे विवाद करने लगीं। बात में उन्हें किसी तरह समझाकर वहां से वापस भेजा गया। बता दें मीरा राठौर ने शाही ईदगाह को भगवान श्रीकृष्ण का असली गर्भ बताते हुए सोशल मीडिया पर जलाभिषेक करने का पहले ही ऐलान किया था। इसी के तहत वे यहां पहुंची थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें विवादित स्थल तक पहुंचने नहीं दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*