मथुरा: बिहारी जी मंदिर क्षेत्र से हटाई गई सड़क से रैलिंग

mathura

मथुरा के वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रशासन द्वारा प्रयोग स्थानीय नागरिकों के लिए समस्या बनते जा रहे हैं। बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर लगाई गई रैलिंग के कारण आ रही समस्याओं से अजीज आ चुके लोगों व्यापारियों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया। व्यापारियों के विरोध के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया और रैलिंग हटवाना शुरू कर दिया।

रैलिंग के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। विद्यापीठ चौराहा से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक का बाजार बंद कर विरोध जताया। व्यापारियों की मांग है कि इस रैलिंग के कारण व्यापार ठप हो गया है।

बांके बिहारी जी मंदिर को जाने वाले मुख्य रोड पर बीच में प्रशासन द्वारा लगवाई गई रैलिंग से इस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रैलिंग के कारण स्कूल वाहन,सब्जी की ठेले और यहां तक की सफाई कर्मचारियों की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां तक नहीं आ रही। स्थानीय लोग दिनचर्या में हो रही परेशानी से आहत हैं।

बांके बिहारी मंदिर में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन हर दिन नया प्रयोग करता है। इसी के तहत अब विद्यापीठ चौराहा से बांके बिहारी मंदिर तक 3 फीट चौड़ी रैलिंग लगा दी गई है। सड़क के बीच लगाई गई इस रैलिंग के कारण स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस नई व्यवस्था के कारण क्षेत्र के 400 घरों में रहने वाले लोग और 200 से ज्यादा दुकान करने वाले व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है तो वहीं स्थानीय निवासियों का घरों से निकलना दुश्वार है। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि इस रैलिंग को हटाया जाए। व्यापारी अलौकिक शर्मा ने बताया कि इस रैलिंग के कारण व्यापार ठप हो गया। बच्चों को स्कूल की गाड़ी तक छोड़ने के लिए 1 किलोमीटर तक जाना पड़ रहा है।

चुनावी समर में प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयोग कहीं प्रत्याशियों को मतों का नुकसान न पहुंचा दे इसलिए व्यापारियों के विरोध का समर्थन करने पार्षद पद के वार्ड संख्या 70 के प्रत्याशी भी पहुंच गए। वर्तमान पार्षद और भाजपा प्रत्याशी वैभव अग्रवाल ने बताया कि इस रैलिंग के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। निर्दलीय प्रत्याशी अतुल श्रीवास्तव ने बताया प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ बैठकर योजना बनाए न की उनको परेशान कर। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल शुक्ला ने कहा कि यह रैलिंग हटनी चाहिए किसी कीमत पर इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। निर्दलीय प्रत्याशी दीपक पराशर ने बताया कि प्रशासन कभी गेट लगा देता है,कभी बैरिकेटिंग तो कभी रैलिंग लगा देता है।

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के विरोध के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया। प्रशासन ने विरोध को देखते हुए रैलिंग हटवाना शुरू कर दिया। रैलिंग हटवाने का काम शुरू होते ही व्यापारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और सभी भगवान बांके बिहारी जी की जय जयकार करने लगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*