मथुरा: छाता में निकली राम बारात का स्वागत

यूनिक समय, छाता (मथुरा)। रामलीला महोत्सव अंतर्गत प्रभु श्री राम की बारात निकाली गई। रामायण के दोहा सीता ब्याह चले रघुराई जनकपुरी में शोभा छाई, के साथ राम बारात में प्रभु श्री राम के साथलक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न घोड़ों चल रहे थे। रथ में अयोध्या नरेश राजा दशरथ भी थे।
राम बरात बरसाना रोड से प्रारंभ हुई। इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने प्रभु श्री राम का तिलक एवं आरती उतारकर किया। मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। बारात में करीब एक दर्जन झांकियां थी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ठाकुर फाल्गुन सिंह, सुशील भारद्वाज एडवोकेट, कालीचरण गुप्ता, राकेश, दिगंबर सिंह, नरेश चंद शर्मा, अजय अज्जू, आदित्य, टीपू एवं रवि गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*