मथुरा रिफाइनरी ने किया आपातकालीन पूर्वाभ्यास 

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा रिफाइनरी तेलशोधन के व्यवसाय द्वारा पर्यावरण हितैषी पैट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति करके देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान करती है। एक ओर मथुरा रिफाइनरी आस-पास के पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग है तो दूसरी ओर रिफाइनरीकर्मियों, प्लांट और रिफाइनरी परिधि मे आने वाले सभी गावो की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक है। इसी परिप्रेक्ष्य मंे संभावित खतरों से निपटने के लिए समय-समय पर रिफाइनरी में आपातकालीन पूर्वाभ्यास किए जाते हैं।

रिफाइनरी की वरिष्ठ सचार प्रबंधक डॉ. रेणु पाठक ने बताया कि इसी परिप्रेक्ष्य में बीती रात एक ऑनसाइट डिजास्टर ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया, जो एक टैंक के इनलेट वॉल्व के बॉडी फ्लैंज के रिसाव के कारण हुई आग की घटना से संबन्धित था। इस पूर्वाभ्यास की सूचना स्थानीय प्रशासन के साथ साथ आस-पास स्थित गाँवों में प्रसारित की गई।

उन्होंने बताया कि आपातकालीन पूर्वाभ्यास में सभी कॅार्डीनेटरों ने ड्रिल के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाई तथा रिफाइनरी के अग्निशमन सुरक्षाकर्मी तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय कर्मी व केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल के जवानों ने सक्रिय भाग लिया। आपातकाल पूर्वाभ्यास के पश्चात हुई बैठक के दौरान पूर्वाभ्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।

इस पूर्वाभ्यास के दौरान की गयी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा उच्चस्तरीय प्रबंध मंडल द्वारा की गयी जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख देबजीत गोगोई ने की। इस अवसर पर रिफाइनरी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों ने पूर्वाभ्यास के समय की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रबंध मंडल को दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*