
यूनिक समय, मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र के टेकमैन सिटी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन की मौत हो गई। वह किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक कैप्टन जगदीश सिंह मूल रूप से थाना बल्देव क्षेत्र के भरतिया गांव के निवासी थे और सेना की 67वीं आर्मर्ड कोर से वर्ष 1987 में सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायर्डमेंट के बाद उन्होंने टेकमैन सिटी में अपना निवास बना लिया था और यहीं अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
हादसा उस वक्त हुआ जब कैप्टन जगदीश दोपहर के समय टेकमैन सिटी के समीप सड़क पर खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ओरैया से दिल्ली जा रही ताज डिपो की एक रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही हाइवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर सुनकर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
Leave a Reply