
यूनिक समय, मथुरा। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर बूथ, जोन और सेक्टर स्तर पर कमेटियों के गठन पर चर्चा करना था। तय किया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों का गठन शीघ्र किया जाएगा और उन्हें सार्वजनिक रूप से घोषित भी किया जाएगा।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि बूथ स्तर की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी मथुरा का दौरा करेंगे। उनके कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करें और समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए जन पंचायत कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस बैठक में वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी, जिला महासचिव सुभाष पाल, जिला उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह, चंद हाशमी और ओम प्रकाश यादव, बलदेव विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिकरवार, गोवर्धन विधानसभा अध्यक्ष पोहप सिंह, युवजन सभा अध्यक्ष कृष्ण मुरारी, यूथ विंग अध्यक्ष नजर कुरैशी, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष सोनू ठाकुर, छात्र सभा अध्यक्ष संतोष यादव और अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप अहेरिया समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply