
यूनिक समय, मथुरा। सपेरा समाज की किशोरी और उसके परिजनों से अभद्रता, मारपीट और अश्लील हरकत की तहरीर में हेरा-फेरी करना पुलिस को भारी पड़ गया। सोमवार को सपेरा समाज ने करीब 60 बच्चों को परिषदीय स्कूलों में पढ़ने नहीं भेजा। तहरीर में हेरा-फेरी की शिकायत करने एसएसपी के दरवाजे पर पहुंच गए। जानकारी पर थाना प्रभारी कार्रवाई का भरोसा देकर मथुरा से सपेरा समाज के लोगों को मनाकर ले आए। सीओ रिफाइनरी ने मामले को संभाला, तब सपेरा समाज राजी हुआ।
थाना क्षेत्र के गांव राधा का नगला निवासी सत्य प्रकाश की बहन बीते सप्ताह जूनियर हाई स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी। आरोप है कि गांव के मंदिर के समीप क्रिकेट खेल रहे युवको की गेंद किशोरी को लग गई। विरोध करने पर युवकों ने अभद्रता कर दी। इसकी जानकारी किशोरी ने घर जाकर भाई- मां को दी तो वह लोग आरोपियों के यहां शिकायत करने गए।
सपेरा समाज का आरोप है कि आरोपियों और उसके परिवार के लोगों ने उनकी बहन-बेटियों के साथ मारपीट की, अश्लील व्यवहार किया। उन्होंने 112 डाइल कर पुलिस को गांव बुलाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि फरह पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने अश्लील हरकत की लाइन को हटवाकर तहरीर बदलवाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की, जिससे सपेरा समाज में नाराजगी थी।
तहरीर में हेरा फेरी करने की शिकायत लेकर सोमवार को सुबह सपेरा समाज के लोग एसएसपी के दरवाजे पर पहुंच गए। जानकारी थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह को हुई तो वह भी दौड़ते-दौड़ते मथुरा पहुंचे और समाज के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस थाने ले आए।
वहीं, समाज की किशोरी और अश्लील हरकत, तहरीर में हेरा- फेरी से आहत सपेरा समाज के साठ बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में करीब 60 बच्चे पढ़ने नहीं गए। शिक्षक गांव में बातचीत कर समाज को मनाने गए, लेकिन सपेरा समाज की महिलाओं ने दबंग की वजह से स्कूल नहीं भेजने की बात कही।
सीओ रिफायनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि किशोरी के मंगलवार को बयान दर्ज कराए जाएंगे। उसी के आधार पर अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी। सपेरा समाज को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- आगरा में धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान हुआ गिरफ्तार
Leave a Reply