मथुरा: महिला कर्नल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन

आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन

यूनिक समय, मथुरा। ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व कर चुकीं महिला कर्नल सौफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के एक मंत्री द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी और महिला सभा के कार्यकर्ताओं ने मथुरा कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने और तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

सपा प्रतिनिधिमंडल ने आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर भास्कर को सौंपा और मांग की कि मंत्री को उनके पद से हटाया जाए तथा भाजपा से निष्कासित किया जाए। पूर्व जिला अध्यक्ष, सपा अधिवक्ता सभा गौरव किशन पुरिया ने कहा कि एक वीर महिला अधिकारी को आतंकवादियों से जोड़ना भारतीय सेना और देश की बहादुर बेटियों का अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन में महिला सभा की जिलाध्यक्ष सिम्मी मलिक, महानगर अध्यक्ष शबनम कुरैशी, असगरी बेगम, रुकसार वानो, ओमवती, अपसाना और पूजा शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*