मथुरा: जन्मभूमि में नव संवत्सर पर होगा विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

श्री कृष्ण जन्मभूमि में होगा कार्यक्रम

यूनिक समय, मथुरा। श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान (जन्मभूमि) द्वारा विक्रम नववर्ष नव संवत्सर 2082 के स्वागत हेतु कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 30 मार्च 2025 से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में ग्रीष्मकालीन समय परिवर्तन किया जाएगा।

संस्थान के प्रबंध समिति सदस्य, गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि नवसंवत्सर के अवसर पर 30 मार्च को श्रीरामचरितमानस का नवाह्न परायण पाठ आयोजित होगा, जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से रामनवमी तक चलेगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को व्यास श्री बैजनाथ चतुर्वेदी और उनकी मंडली द्वारा प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक भागवत-भवन मंदिर में किया जाएगा।

इस दिन की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे श्री केशवदेव जी का अभिषेक से होगी, जबकि सायं 7:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में ब्रज के प्रसिद्ध गायक लवनाथ चतुर्वेदी, कुशनाथ चतुर्वेदी और श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल के भक्तजन अपनी सुरमयी भजन प्रस्तुतियां देंगे।

30 मार्च से सभी श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिरों के ग्रीष्मकालीन समय में बदलाव किया जाएगा। श्री गर्भगृह मंदिर में दर्शन का समय प्रातः 6:30 बजे से रात 9:00 बजे तक होगा, जबकि भागवत-भवन और अन्य मंदिरों में दर्शन का समय प्रातः 6:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और सायं 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*