घर— घर जाकर सर्वेयर जुटायें दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर आंकड़े, एडीएम वित्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट पर हुई बैठक, दिया प्रशिक्षण
मथुरा। जनपद में सातवीं आर्थिक गणना को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए जिला मुख्यालय पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार की अध्यक्षता में सातवीं आर्थिक गणना को लेकर बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें एडीएम ने सभी सीएससी के सैकड़ों संचालकों से कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। इसमें सभी वास्तविक तथ्यों के आंकड़े शामिल किये जायें । इसके लिए टीमें लगाई जायेंगी जो घर—घर जाकर दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर आंकड़े जुटाएंगी। यह कार्य राष्ट्र का है। इसमें जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगे वह अपना कार्य निष्ठा से पूरा करें।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण व सातवीं आर्थिक गणना के बारे बताया कि यह गणना भारत सरकार की महत्वपूर्ण गणना है। इसमें घर—घर जाकर तथ्य जुटाये जायें। कोई परिवार इससे छूट ना पाये। किसी दूसरे से पूछकर आंकड़े एकत्रित न किये जायें। इसी के आधार पर सरकार अपनी आगे की नीति और योजनायें तैयार करेगी ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसमें डीपीआरओ प्रीतम सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
इस संबंध में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक शासन के मंशा अनुसार सातवीं आर्थिक गणना को लेकर की गई है। जिसमें सीएससी के संचालकों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आर्थिक गणना करेंगे ताकि पता चल सके कितने लोग कहां-कहां और क्या कार्य कर रहे हैं। जिसके बाद गणना किए गए लोगों की लिस्ट बना कर शासन को अवगत कराई जाएगी।
Leave a Reply