मथुरा: 31st दिसंबर से पहले ट्रेन के कंफर्म टिकट के लिए मारामारी, करना पड़ रहा है लोगो को इंतजार

कंफर्म टिकट को लेकर परेशान लोग

यूनिक समय ,मथुरा। नए साल पर लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बाहर जाने की तैयारी में जुटे लोग परेशान हैं। अब उनकी उम्मीदें तत्काल आरक्षण पर टिकी हैं। ऐसा न होने पर उन्हें यात्रा को निरस्त करना पड़ सकता है।

रिजर्वेशन काउंटर के ऑपरेटर ने बताया कि अभी से ही ट्रेनों में सीटें फुल होनी शुरू हो गई हैं। हालत यह है कि जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खिड़की से प्रतिदिन यात्री को वेटिंग संख्या बताकर ही रिजर्वेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने वेटिंग के चलते रिजर्वेशन निरस्त करा लिए हैं। प्रतिदिन 100 के पार रिजर्वेशन रद्द हो रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नए साल पर लोग दार्शनिक स्थलों के साथ टूरिस्ट पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में जिन्हाेंने एक महीने पहले टिकट बुक करा लिए हैं उन्हें तो परेशानी नहीं होगी। वर्तमान में प्लान बनाकर जाने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। नए साल पर दिल्ली, सूरत, जयपुर, हरिद्वार, पुरी, अहमदाबाद आदि स्थानों पर परिवार के साथ जाने वाले लोग टिकट कराने के लिए आ रहे हैं।

स्वराज एक्सप्रेस (12471) में 4 जनवरी तक स्लीपर में नो रूम, वेटिंग टिकट बंद, सचखंड एक्सप्रेस (12715) में 10 जनवरी तक नो रूम, हीराकुंड (20807) में 10 जनवरी तक 50 की वेटिंग और एसी में 15 की चल रही वेटिंग, उत्कल एक्सप्रेस (18477) में 114 स्लीपर में और तृतीय एसी में 40 की वेटिंग, अंडमान एक्सप्रेस (16031) में 20 जनवरी तक स्लीपर में 110 वेटिंग और एसी में 25 की वेटिंग, छत्तसीगढ़ (18237) में 5 जनवरी तक नो रूम और एसी में 30 की वेटिंग, जीटी एक्सप्रेस (12615) में 10 जनवरी तक स्लीपर में 80 की वेटिंग और एसी में 34 की वेटिंग, पंजाब मेल (12137) में 75 की वेटिंग स्लीपर में और एसी में 35 की वेटिंग, गरीब रथ (12909) में 15 जनवरी तक कोई सीट नहीं, एसी में 8 जनवरी तक कोई सीट खाली नहीं है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों में भी यही स्थिति है।

पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल पर घूमने जाने वालों ने पहले ही रिजर्वेशन करा लिए हैं, इसके लिए अब प्लान बनाने वालों को वेटिंग टिकट मिल रही है। यात्री वेटिंग टिकट कंफर्म होने पर ही यात्रा करें। जिससे सफर में उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़े। कोहरे के चलते कई ट्रेनें निरस्त हो रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*