मथुरा: बारात में हुआ हंगामा, डीजे बंद कर दलित दूल्हे को बग्गी से उतरवाया

दलित दूल्हे की बारात में हंगामा

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के दूल्हे की बारात पर हमला कर हंगामा किया गया। दबंगों ने न सिर्फ डीजे बंद कराया, बल्कि बग्गी पर सवार दूल्हे को जबरन उतार दिया और जातिसूचक गालियां दीं। इस तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस और सामाजिक संगठनों की मौजूदगी में शादी संपन्न हो सकी।

गांव भूरेका निवासी पूरन सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी अलीगढ़ जिले के नगला पदम गांव निवासी आकाश से तय हुई थी। 20 मई की रात जब बरात गांव पहुंची और लगभग साढ़े 12 बजे बारात चढ़ाई जा रही थी, तभी पड़ोसी गांव नावली और अलीगढ़ के गांव महाराम गढ़ी से आए जाट समुदाय के लगभग 25 युवकों ने हमला बोल दिया।

इन लोगों ने बारात रोक दी और कहा कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति की बारात बग्गी पर नहीं निकलेगी। उन्होंने डीजे बंद करा दिया और लाठी-डंडों से बारातियों के साथ मारपीट की। धमकी दी गई कि अगर दोबारा डीजे बजाया या बग्गी पर दूल्हा बैठा, तो जान से मार दिया जाएगा।

घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर चौकी प्रभारी अशेष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की सुरक्षा में दूल्हा-दुल्हन की शादी की रस्में पूरी कराई गईं और बारात सकुशल निकाली गई।

सुबह करीब 8 बजे हमलावर फिर से 6 बाइकों पर सवार होकर आए। हथियारों से लैस युवकों ने दुल्हन के घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घर की महिलाओं से भी दुर्व्यवहार किया गया और घर के बाहर खड़ी गाड़ियां और सामान तोड़ दिया गया। जाते समय जान से मारने की धमकी दी गई।

दुल्हन के पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है और परिवार की जिम्मेदारी मां के कंधों पर है, जिन्होंने मेहनत-मजदूरी कर बेटी की शादी करवाई। घटना के बाद से परिवार भयभीत है और रिश्तेदारों को भी सुरक्षा की चिंता सता रही है।

पुलिस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया। दोपहर में दुल्हन की विदाई पुलिस निगरानी में कराई गई और पुलिस ने उन्हें अलीगढ़ जिले की सीमा तक सुरक्षित पहुंचाया।

सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। कुछ घरों पर दबिश भी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*