विधायक, डीएम सहित विभिन्न अधिकारियों तथा देशी-विदेशी भक्तों ने किया योग
मथुरा। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मथुरा के स्व0 मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्साहपूर्वक मनाया गया। योग दिवस कार्यक्रम प्रातः 7 से 8 बजे तक किया गया, जिसमें लगभग दो हजार से अधिक योग्याभ्यासी एवं योगप्रेमियों ने स्टेडियम प्रांगण में योग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 विधायक गोवर्धन श्री कारिन्दा सिंह एवं पूर्व खेल मंत्री सरदार सिंह चैधरी को पुष्प भेंट कर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक स्काॅन मन्दिर से आए विदेशी नागरिकों द्वारा भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्वति योग का प्रयोग करते देखा गया। योग का प्रशिक्षण आयुष विभाग की अंजू देवी नयति गु्रप द्वारा विभिन्न मुद्राओं के योग को करते हुए प्रदर्षित कर किया गया। मंच का संचालन दीपक गोस्वामी द्वारा किया गया।
योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रवीन्द्र कुमार, नगर मजिस्टेट डाॅ0 बसन्त अग्रवाल, जिला क्रीडाधिकारी एसपी बमनिया, आयुष विभाग के डाॅ0 राकेश कुमार तोमर, डाॅ0 रविन्द्र सिंह, डाॅ0 केपी सिंह, डाॅ0 अजय कुमार शर्मा, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण, एनसीसी, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा, पुलिस प्रशासन, प्रिन्ट एवं इलेेक्ट्रोनिक मीडिया, नयति ग्रुप संस्था सहित विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं विद्यार्थियों समेत हजारों लोगों ने योग का अभ्यास (कामन योग प्रोटोकाॅल) किया।
Leave a Reply