Mathura: 150 फीट लंबे कैनवास पर जीवंत होगा ‘वंदे मातरम्’, राजकीय संग्रहालय में तीन दिवसीय कला शिविर का आगाज

राजकीय संग्रहालय में तीन दिवसीय कला शिविर का आगाज

यूनिक समय, मथुरा। राजकीय संग्रहालय में राज्य ललित कला एकादमी उत्तर प्रदेश के सहयोग से तीन दिवसीय चित्रांकन शिविर शुरु हो गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवकी केशोरैया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

राज्य ललित कला एकादमी के सदस्य एवं शिविर समन्वयक अनिल सोनी तथा डॉ. आभा ने बताया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 150 फीट लंबे कैनवास पर वंदे मातरम् के भावों को चित्रांकन के माध्यम से सजीव किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अकादमी द्वारा प्रदेश के पांच स्थानों पर 30-30 फीट के पांच अलग-अलग चित्र तैयार किए जाएंगे, जिन्हें बाद में जोड़कर एक कैनवास का रूप दिया जाएगा। वहीं मथुरा में यह चित्रांकन कार्य राजकीय संग्रहालय परिसर में किया जा रहा है। इस अदभुत चित्र को मथुरा और आगरा के पांच कलाकार तैयार कर रहे हैं। श्रीमती खुशबू उपाध्याय सोनी के मेंटरशिप में कलाकार कमलेश्वर शर्मा, कमलेश्वर सिंह, हरिओम सिंह, सुदेश कुमार एवं राहुल कुमार भव्य कृति बना रहे हैं।

इस मौके पर नीलम सक्सेना, शिव कुमार गुप्ता,अनूप माहेश्वरी,अनिल सोनी, मनीष कुमार, प्रशांत श्रीवास्तव, अनितेश वार्ष्णेय, रचना तथा ज्योति आदि मौजूद थे। अध्यक्षता संस्कार भारती, ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सक्सेना ने की।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Mathura News: सदर बाजार क्षेत्र स्थित तहसील के साइकिल स्टेंड पर खड़ी बाइक में लगी आग; मचा हड़कंप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*