मथुरा: कार्यकर्ता विकास वर्ग के शुभारंभ से पहले हुआ वैदिक हवन और भूमि पूजन

हवन और भूमि पूजन

यूनिक समय, मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पश्चिमी उत्तर क्षेत्र द्वारा आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग-1 का आयोजन 28 मई से 18 जून तक मथुरा के परखम स्थित दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र में किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु बुधवार सुबह 8 बजे भूमि पूजन और वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

हवन यज्ञ का संचालन पंडित राकेश शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। यज्ञशाला को पारंपरिक रूप से गाय के गोबर से लीपा गया था। यजमान के रूप में जगमोहन पाठक ने अपनी पत्नी के साथ यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं।

इस अवसर पर आरएसएस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अखिल भारतीय अधिकारी डॉ. दिनेश, अजीत महापात्र, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, क्षेत्र सेवा प्रमुख एवं वर्ग पालक धनीराम, वर्ग प्रबंध प्रमुख शिव कुमार, दीनदयाल धाम के निदेशक सोनपाल, केशव धाम के निदेशक ललित, दिनेश लवानियां, हरीशंकर, चंद्रशेखर, कैलाश, मनोज, अरुण (पांचजन्य), डॉ. संजय, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. कमल कौशिक, नरेंद्र पाठक, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह एवं सुरेश भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

इस यज्ञ के माध्यम से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की गई और आने वाले वर्ग के सफल आयोजन की कामना की गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*