मथुरा: वृंदावन कुंभ मेला का खाका खींचा गया

विप्रा कार्यालय में नागेंद्र प्रताप ने अधिकारियों के साथ बैठक की
संतों की कमेटी बनाने समेत कई प्रस्तावों पर मंथन किया गया
प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। 16 फरवरी से वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेला की तैयारियों के लिए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने खाका तैयार किया। उन्होंने संंबंधित अधिकारियों एवं व्यवस्था संबंधी समितियों को दिशा निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा एक-दो दिन में व्यवस्था संबंधी कार्य को हरी झंडी दे दी जाएगी। तैयारियां जोरों से शुरू हो जाएंगी। पांच संतों द्वारा कमेटी का प्रस्ताव भी पारित होना बताया जा रहा है, जहां लोग आवेदन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि गत दिनों पुलिस ने भी अपनी तैयारियों को प्रारंभ कर दिया था। कुंभक्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करते हुए पुलिस लाइन, थाना, चौकी के अलावा पीएसी तैनात करने का प्लान बनाया था। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी व्यवस्था के साथ अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद भी की जा रही है। कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर वैष्णव साधक लगातार प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। बताया गया है कि कुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, थाना व चौकियां स्थापित की जाएंगी। जल पुलिस और घुड़सवार पुलिस की भी व्यवस्था की जाएगी। पूरे इलाके में सीसीटीवी लगे होंगे। कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जाएगा। किसी भी क्षेत्र में कोई घटना होने पर तत्काल कार्रवाई होगी। इसके अलावा दमकल की गाड़ियां, सिविल पुलिस, पीएसी के बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके लिए बड़ी योजना बनकर तैयार कर ली गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*