यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने वार्ड संख्या 49 में रेलवे लाइन से लेकर के. आर. डिग्री कॉलेज, भैंस बहोरा तक सम्पूर्ण नाले का निरीक्षण किया।
उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि आज ही नाला सफाई का प्लान तैयार करते हुए नाले की सफाई का कार्य कराया जाए। नाला सफाई कार्य की निरंतर निगरानी की जाये। नाला सफाई कार्य का फीडबैक लेने के लिए स्थानीय निवासियों के मोबाइल फोन नम्बर लिये जाने का आदेश दिया।
इस दौरान पार्षद मनोज कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग, जोनल सेनेटरी आफिसर जितेन्द्र सिंह एवं सफाई निरीक्षक राजकुमार लवानिया उपस्थित थे।
Leave a Reply