श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा सजेगा दुल्हन की तरह, देश-विदेश के करीब 400 कलाकार भाग लेंगे

संवाददाता
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत शहर के करीब 16 स्थानों पर सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण से परिचित कराया जाएगा। ं देश-विदेश के करीब 400 कलाकार भाग लेंगे ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं।

तीन दिवसीय  कार्यक्रम 29, 30 और 31 अगस्त तक चलेंगे।  कार्यक्रमों को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 29 अगस्त को करीब 400 कलाकारों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी।  शोभायात्रा श्रीकृष्ण जन्मभूमि से आरंभ होकर पोतरा कुंड, गोविंदनगर, रूपम टॉकीज के सामने से होते हुए डीग गेट से होकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक जाएगी। 29 और 30 अगस्त को शहर में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मंच के माध्यम से सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। इसमें नौटंकी, लोकगीत, भजन, चरकुला नृत्य, रासलीला, मयूर नृत्य, ब्रज की होली आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।  महाविद्या कालोनी स्थित रामलीला मैदान पर मुख्य मंच सजाया जा रहा है। करीब 16 दल सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।  यमुना किनारे विश्राम घाट, ठकुरानी घाट एवं केसी घाट को भव्य रूप से सजाया जाएगा।। यमुना दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को यहां का अलौकिक स्वरूप दिखे। 31 अगस्त को कलाकार गोकुल पहुंच जाएंगे। जहां नंदोत्सव मनाया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*