
यूनिक समय, मथुरा। राइफल क्लब में आयोजित हिट एंड फिट बैडमिंटन टूर्नामेंट सीजन-13 के फाइनल में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) योगानंद पांडेय ने अपने साथी रविकांत के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में कृष्णा सिंह (जिमी) और राकेश कुमार मित्तल की जोड़ी को कड़े संघर्ष के बाद 2-1 से हराया।
इससे पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में योगानंद पांडेय ने तीन बार के विजेता डीआईजी शैलेष कुमार पांडेय और उनके जोड़ीदार सतवीर सिंह को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में निचले स्तर पर रहने के बावजूद उन्होंने लगातार मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर यह बड़ी जीत हासिल की, जो प्रेरणादायक मानी जा रही है।
उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने बधाई देते हुए कहा कि योगानंद पांडेय ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और वे इस जीत के सच्चे हकदार हैं। डीआईजी शैलेष कुमार पांडेय ने भी उनकी सराहना करते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
समारोह में जिला कमांडेंट होमगार्ड शैलेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष सैनी, नीरज गर्ग, मनोज बंसल (एडवोकेट), सुशील कुमार चतुर्वेदी, संदीप सिंह यादव, परंतप भारद्वाज (पारस) सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। टूर्नामेंट के निर्णायक की भूमिका पुलिस कोच चांद खान ने निभाई।
योगानंद पांडेय की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, संकल्प और समर्पण से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
Leave a Reply