
यूनिक समय, मथुरा। गुजरात के अम्बा जी में आयोजित “खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता” में मथुरा की प्रतिभाशाली तीरंदाजों ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। चार दिवसीय इस स्पर्धा का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण और गुजरात खेल प्राधिकरण के सहयोग से किया गया था।
सब जूनियर वर्ग में मथुरा की कम्पाउंड तीरंदाज निष्ठा ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया और इसके साथ ही 1,50,000 रुपये की पुरस्कार राशि भी प्राप्त की। वहीं जिले की एक अन्य राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी वरेण्या राणा ने अपने मुकाबले में 8 अंकों की निर्णायक बढ़त बनाते हुए कांस्य पदक जीता और 50,000 रुपये का तीसरा पुरस्कार अपने नाम किया।
चेष्टा, जो मथुरा तीरंदाजी अकादमी में रिकर्व वर्ग की खिलाड़ी हैं, ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 18,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की।
इन उपलब्धियों पर मथुरा तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, अकादमी के अध्यक्ष नन्द किशोर, तथा प्रशिक्षक योगेन्द्र सिंह राणा ने खुशी जताते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply