
यूनिक समय, नई दिल्ली। देशभर में आज भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला और कांग्रेस से तुलना करते हुए बहुजनों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में कहा कि अंबेडकरवादी पार्टी बसपा की ओर से देशभर में बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। उन्होंने लिखा, “संविधान निर्माता, बोधिसत्व, परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी का दिल से आभार।”
उन्होंने आगे कहा कि देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अन्य वंचित समुदायों को अब मिशनरी अंबेडकरवादी सोच अपनानी होगी। मायावती के अनुसार, इन वर्गों को एकजुट होकर राजनीतिक शक्ति प्राप्त करनी होगी ताकि वे शासक वर्ग बन सकें और सामाजिक अन्याय से मुक्ति पा सकें।
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने लिखा कि देश में बहुजन समाज की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति कांग्रेस के शासन की ही तरह मौजूदा सरकार में भी बदतर बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया जा रहा है, जिससे ‘अच्छे दिन’ के बजाय बहुजनों के लिए ‘बुरे दिन’ जैसी स्थिति बन गई है, जो बेहद दुखद और चिंताजनक है।
बाबा साहेब की जयंती पर मायावती का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, जहां उन्होंने एक बार फिर सामाजिक न्याय और समानता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।
Leave a Reply