पहलगाम हमले पर कांग्रेस और सपा के रुख को लेकर मायावती का बड़ा बयान

पहलगाम हमले पर बसपा प्रमुख

यूनिक समय, नई दिल्ली। पहलगाम हमले पर कांग्रेस और सपा के रवैये पर हमला करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक दलों को हमले की आड़ में पोस्टर और बयानों के जरिए गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए। इस समय सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर हर कदम पर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए।

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया था। जिसमें पीएम का चेहरा और हाथ गायब थे और उनका सिर गायब था। साथ ही इस पोस्ट में लिखा था, जवाबदेही के समय वे गायब हो जाते हैं। वहीं, पार्टी के भीतर असंतोष के बाद एक्स हैंडल से इस विवादित पोस्ट को हटा दिया गया। सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस हाईकमान इस एक्स पोस्ट से नाराज था, जिसके बाद एक्स हैंडल से इस पोस्ट को हटा दिया गया।

पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने एक्स पर कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी दलों को एकजुट होकर हर कदम पर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए और इसकी आड़ में पोस्टर और बयान आदि के जरिए गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है, जो देशहित में ठीक नहीं है।’

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने एक अन्य ट्विटर पोस्ट में सपा-कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए लिखा, साथ ही लिखा कि इस मामले में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं होना चाहिए। खासकर सपा और कांग्रेस को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो बसपा भी उनके खिलाफ सड़कों पर उतर सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*