प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार(20 सितंबर) को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन( का वर्चुअली उद्घाटन किया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश भर में भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के 121 महापौर और उप महापौर दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हें, जो पार्टी के सुशासन सेल द्वारा आयोजित किया गया है।
BJP National President Shri @JPNadda addresses Mayor Summit in Gandhinagar, Gujarat. https://t.co/hRyyZbPhLD
— BJP (@BJP4India) September 20, 2022
राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है। आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है। सामान्य नागरिक का संबंध अगर सरकार नाम की किसी व्यवस्था से आता है तो पंचायत से आता है, नगर पंचायत से आता है, नगरपालिका से आता है, महानगर पालिका से आता है। इसलिए इस प्रकार के विचार-विमर्श का महत्व बढ़ जाता है। हमारे देश के नागरिकों ने बहुत लंबे अरसे से शहरों के विकास को लेकर भाजपा पर विश्वास रखा है। उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। साथियों, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ये जो वैचारिक परिपार्टी भाजपा ने अपनायी है, यही हमारा मॉडल दूसरों से अलग करता है।
भाजपा के मेयर के रूप में, शहरों के मुखिया के रूप में रियल स्टेट सेक्टर को बेहतर और पारदर्शी बनाने का आपका दायित्व ज्यादा है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने शहरों में इस अभियान को गति दें। कार्यों को तेजी से पूरे कराएं और क्वालिटी में कभी कंप्रोमाइज न होने दें। नियमों का पालन करना, उसे सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। 2014 तक हमारे देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर से भी कम था। आज देश में मेट्रो नेटवर्क 775 किलोमीटर से भी ज्यादा हो चुका है। साथियों, शहरों में रोजी-रोटी के लिए लोग अस्थायी रूप में आते हैं उनको उचित किराए पर घर मिले, इसके लिए बड़े स्तर पर काम चल रहा है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सोच, सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीमित नहीं होनी चाहिए। चुनाव केंद्रित सोच से हम शहर का भला नहीं कर सकते हैं। मेरा शहर आर्थिक रूप से समृद्ध हो। मेरा शहर किसी न किसी उत्पाद के लिए जाना जाए। मेरा शहर टूरिज्म के लिए आकर्षण का केंद्र बने। मेरा शहर उसकी पहचान बने। इस सोच के साथ काम करना चाहिए।
BJP National President Shri @JPNadda launches Namo Kisan Panchayat : E-Bike in Gandhinagar, Gujarat. https://t.co/4sXP3ufENU
— BJP (@BJP4India) September 20, 2022
इससे पहले कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-प्रधानमंत्री ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना चलाकर 80 करोड़ जनता को पांच किलो गेहूं, पांच किलो चावल और दाल देकर गरीब जनता को मजबूत करने का काम किया। एक शताब्दी पहले जब त्रासदी आई थी तो बीमारी से ज्यादा लोग भुखमरी से मरे थे। कोरोना महामारी शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी थी। किसानों के बारे में किसी ने नहीं सोचा, लेकिन प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए पहुंचाने का काम किया। हम राजनीति में आए हैं तो सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए हैं, सत्ता में बैठने नहीं आए हैं। सत्ता हमारे लिए माध्यम है, लक्ष्य सेवा है। सुशासन के जरिए किस प्रकार हम जनता की सेवा कर सकते हैं, इसके लिए हम काम करते हैं।
दो दिनों में सम्मेलन में जेपी नड्डा के अलावा हिस्सा लेने वाले अन्य लोगों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं। फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने विजन को शेयर करेंगे। पुरी मेहमानों को शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। कुल मिलाकर, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे और वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट और जल-जमाव(water-logging ) आदि जैसे विषयों पर अपने विचार शेयर करेंगे। सूरत, इंदौर, कानपुर और पणजी के मेयर अपने-अपने शहरों में कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई और राजस्व बढ़ाने सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों के बारे में दर्शकों को जानकारी देंगे।
Leave a Reply