मतदाता सूची संशोधन को लेकर मांट में हुई बैठक

मांट (मथुरा)। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा मतदाता सूची को लेकर एक अगस्त से एक जनवरी 2020 तक मतदाता पुनरीक्षण एवं पूर्व विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें छूटे हुए मतदाताओं को शामिल करने व मृतक मतदाताओं के नाम हटाकर सूची का संशोधन किया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी मतदाता के नाम दो जगह दर्ज हैं उनके नामोें को भी हटाया जायेगा। चुनाव आयोग की मंशा को दृष्टिगत रखते हुए मांट तहसील में इस कार्य में लगे सुपरवाईजरों की बैठक एसडीएम ने ली।
गुरुवार को मांट तहसील के सभागार में एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिये यह कार्य शत-प्रतिशत करायें और बीएलओ को प्रेरित करें। एसडीएम ने बताया कि इस अभियान में 2020 में मतदाता सूची विधानसभा को दुरस्त और पूर्ण करना है। बैठक में चुनाव कार्यालय प्रभारी मांट गुलशेर खान, नायब तहसीलदार अजय कुमार आदि ने भाग लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*