13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी हुआ गिरफ्तार

मेहुल चोकसी

यूनिक समय, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के बहुचर्चित बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। चोकसी की गिरफ्तारी 12 अप्रैल को भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई की अपील पर की गई है। वर्तमान में वह बेल्जियम की जेल में है और भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।

वर्ष 2018 में इस बड़े बैंकिंग घोटाले का खुलासा हुआ था, जिसमें चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी दोनों मुख्य आरोपी हैं। घोटाले के सामने आने के तुरंत बाद दोनों देश छोड़कर फरार हो गए थे। चोकसी ने भारत से भागने के बाद एंटीगुआ और बारबाडोस में शरण ली और बाद में वह बेल्जियम में बस गया।

जांच एजेंसियों के मुताबिक, चोकसी और उसकी कंपनी गीतांजलि जेम्स ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से गलत तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) हासिल किए और तय प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए विदेशी बैंकों से क्रेडिट प्राप्त किया। ये फर्जी गारंटी पत्र बैंकिंग प्रणाली के नियमों के खिलाफ थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई की एक विशेष अदालत ने फरवरी में गीतांजलि जेम्स की 13 संपत्तियों की नीलामी की अनुमति दे दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी पिछले वर्ष दिसंबर में जानकारी दी थी कि उसने इस धोखाधड़ी मामले में मेहुल चोकसी की 2500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त कर लिया है, और उन संपत्तियों को उनके वैध मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जांच एजेंसियां इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी वसूली की दिशा में काम कर रही हैं और आरोपी को भारत लाकर कानून के दायरे में लाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*