बीएसए कॉलेज में मथुरा विकासखंड के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों ने आयोजित की संगोष्ठी

बीएसए कॉलेज में संगोष्ठी

यूनिक समय, मथुरा। बीएसए कॉलेज के सभागार में मथुरा विकासखंड की “ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी, निकाय के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. बबीता और प्रो. मधु त्यागी ने की।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने ग्राम प्रधानों से विद्यालयों में शैक्षणिक क्रियाकलापों, सामुदायिक सहभागिता एवं विद्यालय के भौतिक परिवेश को सुधारने में प्रधानाध्यापकों का सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के सहयोग से ही विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से कराया जा सकता है। उन्होंने ग्राम प्रधानों को विद्यालयों में कराए गए ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों के लिए आभार जताया।

मुख्य अतिथि पी.डी. डीआरडीए इंचार्ज डीपीआरओ अरुण कुमार उपाध्याय का बीएसए ने स्वागत किया। ए.डी.पंचायत ललितेश शर्मा ने ग्राम प्रधानों से विद्यालयों में तथा आस-पास साफ-सफाई हेतु आह्वान किया। पीएम श्री विद्यालय बाटी की छात्राओं ने ब्रज की होली पर मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक वितरण किया। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने आभार जताया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। संचालन एसआरवाईजी अमित कुमार अदभुत ने किया।

इस संगोष्ठी में ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*