यूनिक समय, आगरा। फिरोजाबाद के सांसद डॉक्टर चंद्रसेन जादौन और उनके साथ डॉक्टर ललित के आगरा आगमन पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लॉन्च में उनका स्वागत माल्यार्पण कर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामशदात्री समिति के सदस्यों ने किया गया। समिति के सदस्यों ने रेलयात्री हित में सुविधा प्रदान करने के लिए ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में कहा कि भारतीय ट्रेनों में बुजुर्गों के लिए अटेन्छेट की सुविधा हो, यदि किसी भी यात्री को परेशानी होती है तो अटेन्डेट उनकी देखभाल कर सके और साथ भारतीय रेलवे स्टेशनों पर एम्बुलेंस की सेवा होनी चाहिए, भारतीय रेलवे स्टेशनों पर पुनः आने-जाने की टिकट काउन्टर जो करीना काल में बंद कर दिए थे उनको पुन: शुरू किया जाए। अब वापिसी की टिकट बन्द कर दी गई है। जिस कारण हजारों यात्रियों को लाईन में लगकर टिकट लेनी पड़ रही है जिससे टिकट काउंटर पर भीड़ रहती है। भारतीय रेलवे स्टेशनों पर बेन्चों की संख्या बढाई जाए, बच्चों और बुर्जगों को बैठने के लिए लिए अलग से ब्रेंच हों। रेलवे स्टेशनों के बाहर सार्वजनिक टाइलेट बनाए जाएं ताकि स्टेशनों के बाहर कोई खुले में शौच न कर सके।
सांसद को ज्ञापन देने वालों में समिति के पदाधिकारी कृष्णा गौतम, सर्वेश कुमार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती निधि अग्रवाल, आगरा मंडल व्यापार संगठन के संरक्षक चरनजीत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मोहन राठौर, शुभम गोयल, अरचीव गर्ग, शिव शंकर बहादुर, मनोज जैन, संदीप गर्ग आदि थे।
Leave a Reply