
यूनिक समय, नई दिल्ली। दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की खबर आई है, और इस बार कर्नाटक में दूध की कीमतों में ₹4 प्रति लीटर की जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने अपने ब्रांड नंदिनी के तहत बेचे जाने वाले दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी की है।
नए रेट के अनुसार, कर्नाटक का टोन्ड दूध अब ₹46 प्रति लीटर मिलेगा, जो पहले ₹42 था। वहीं, होमोज़ीनाइज्ड दूध की कीमत ₹47 प्रति लीटर हो गई है, जबकि पहले यह ₹43 में बिक रहा था। गाय के दूध की कीमत में भी ₹4 की बढ़ोतरी की गई है, अब यह ₹50 प्रति लीटर हो गया है, जो पहले ₹46 था। इसके अलावा, शुभम दूध की कीमत ₹48 से बढ़कर ₹52 हो गई है।
इसके साथ ही, दही के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले ₹50 में बिकने वाला दही अब ₹54 में मिलेगा।
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन, जो रोजाना लगभग 1 करोड़ लीटर दूध इकट्ठा करता है, में से 60 लाख लीटर स्थानीय खपत के लिए भेजा जाता है, जबकि शेष 40 लाख लीटर को अन्य बाजारों में भेजा जाता है। नंदिनी दूध न केवल कर्नाटक में, बल्कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और दिल्ली-एनसीआर में भी उपलब्ध है।
दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी कर्नाटक के साथ-साथ देश की अन्य प्रमुख डेयरी कंपनियों जैसे अमूल, मदर डेयरी, और सुधा को भी प्रभावित कर सकती है, और संभवतः वे भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।
Leave a Reply