
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर मिनी बस ने एक बाइक सवार पर बैठे दो लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर योगेंद्र पुत्र कालीचरण और उसका दोस्त मुन्ना पुत्र करण सिंह आगरा से नोएडा जाते समय जैसे ही राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राया कट के समीप पहुंचे तभी सामने से आती मिनी बस ने दोनों को बुरी रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिनी बस बाइक को करीब 100 मीटर घसीटकर ले गई। हादसे की आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उठाया और डायल 100 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को डायल 100 गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया।
Leave a Reply