यूनिक समय, मथुरा। थाना सदर बाजार के औरंगाबाद इलाके में बीती रात स्कार्पियों सवार बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर बदमाश भाग निकले। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए।
पंजाब नेशनल बैंक की औरंगाबाद ब्रांच में बाहर की ओर एटीएम लगा हुआ है। बताया गया कि रात के अंतिम पहर में स्कार्पियो में सवार होकर करीब पांच बदमाश औरंगाबाद पहुंचे। बदमाशों ने बैंक के समीप रोड पर गाड़ी को खड़ा करने के बाद बैंक में लगे एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया। बताया गया इसी दौरान वहां पुलिस का सायरन बजने की आवाज सुनकर बदमाश गाड़ी में सवार होकर भाग गए।
चेतक मोबाइल ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया, लेकिन बदमाश स्कार्पियो को भगा ले गए। पुलिस के अधिकारियों को जब इस बारे में पता लगा तो वे भी मौके पर पहुंच गए। सीसी टीवी केमरों की फुटेज से जो जानकारी निकलकर सामने आई उसके मुताबिक स्कार्पियो पर बाइक का नंबर था जो नूह मेवात का है। इससे इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि बदमाश मेवात के हो सकते हैं। मौके पर पहुंचकर एसपी सिटी डा. अरविंद, सीओ सिटी एवं थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने घटना का निरीक्षण किया। इस बारे में एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई है। घटना में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
Leave a Reply