
सुबह 10 बजे कोरियर डिलीवरी के बहाने घर में घुसे दो बदमाश, कारोबारी की पत्नी और पुत्रवधू को गन प्वाइंट पर लिया,साहसी महिला बदमाशों से भिड़ी, बदमाशों ने पिस्टल की बट से बोला हमला
मेरठ: रेलवे रोड थाने के पास जैन नगर में कपड़ा कारोबारी के घर मंगलवार सुबह बदमाशों ने धावा बोल दिया। दो बदमाश मास्क लगाकर कोरियर डिलीवरी के बहाने घर में घुस आए और परिवार की महिलाओं को गन प्वाइंट पर ले लिया। कारोबारी की पत्नी साहस दिखते हुए उनसे भिड़ गई और गेट खोलकर हल्ला मचा दिया। बदमाश महिला पर हमला करते हुए फरार हो गए।
जैन नगर मकान नंबर 99-सी में कपड़ा कारोबारी राजीव जैन परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे घर पर राजीव जैन की पत्नी नीतू जैन, पुत्रवधू मिशा जैन और नौकरानी अंजलि थी। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश कोरियर डिलीवरी के बहाने राजीव जैन के घर में घुस आए और महिलाओं को गन प्वाइंट पर ले लिया। बदमाशों ने मुख्य गेट को बंद कर लिया। इसी दौरान नीतू जैन हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गईं और दरवाजा खोलकर मकान से बाहर आ गईं। बदमाश ने पिस्टल की बट से कई बार नीतू के सिर पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। बदमाशों का हल्ला मचा तो मोहल्ले के लोगों ने घेराबंदी कर दी। इस पर बदमाशों के पैर उखड़ गए और वह फरार हो गए।
घायल नीतू जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर सीओ कैंट रूपाली राय, व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, इसकी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पहचान के लिए एसओजी को लगाया गया है।
दो बदमाश कोरियर डिलीवरी के बहाने आए थे। शक होने पर महिला ने शोर मचा दिया, जिसके बाद बदमाश हमला कर फरार हो गए। पुलिस टीम को बदमाशों की तलाश में लगाया गया है।
Leave a Reply