मित्र मंडल ने मनाया खिचड़ी महोत्सव, यात्रियों व धर्म प्रेमियों को वितरित किया खिचड़ी प्रसाद

खिचड़ी महोत्सव

यूनिक समय, मथुरा। ब्रज में मलमास के अंतर्गत जगह-जगह खिचड़ी महोत्सव मनाए जा रहे हैं। इसके तहत श्री रामभरोसे चीते गुरु मार्ग चौक पर मित्र मंडल ने खिचड़ी का प्रसाद तीर्थ यात्रियों व धर्मप्रेमियों को वितरण किया।

खिचड़ी प्रसाद वितरण का शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी व भाजपा वरिष्ठ नेता योगेन्द्र चतुर्वेदी ने किया।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी, शंकर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजय चौधरी, विजय न्यारिया, गोपाल न्यारिया, अजय, पंकज, लाला चौरसिया, विष्णु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पवन, राजेश, सौरभ बंसल, सुनील अग्रवाल एवं राजीव गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*