
स्वास्थ्य संवाददाता
मथुरा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पूरन प्रकाश ने पात्र लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक एवम कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों एवम जरूरतमंदों के लिए बहुत ही लाभकारी है ।
सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े में पात्र परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैंप तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि पखवाड़े के दौरान सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिरिक्त अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जनसेवा केंद्र, आदि पर आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जाएगा। यहां पर लक्षित लाभार्थियों को कैंप तक लाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस मौके पर डॉ. अनुज कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply