भाजपा प्रत्याशी को विधायक की बहू ने दिया समर्थन

रामनगर (नैनीताल)। विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा की बागी प्रत्याशी एवं विधायक की बहू श्वेता बिष्ट ने पार्टी की घोषित प्रत्याशी रेखा रावत के समर्थन में अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद बदले समीकरण से भाजपा का ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध बनने का रास्ता साफ हो गया है।
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा की घोषित प्रत्याशी रेखा रावत के खिलाफ श्वेता बिष्ट द्वारा नामांकन कराने पर उन्हें और उनके पति को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, इसके बाद लोनिवि विश्राम गृह में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत एवं पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की मध्यस्थता में चली सुलह वार्ता के बाद बागी प्रत्याशी श्वेता बिष्ट ने पार्टी की प्रत्याशी रेखा का माल्यार्पण कर इस लड़ाई का पटाक्षेप कर दिया। इसके बाद अब रेखा रावत का ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है।
चुनाव कार्यक्रम पर नहीं पड़ेगा फर्क
रामनगर (नैनीताल)। भाजपा की बागी प्रत्याशी श्वेता बिष्ट द्वारा पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी रेखा रावत के पक्ष में नामांकन वापस लेने के बाद बुधवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए होने वाले चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी हर गिरी ने बताया कि बुधवार को होने वाले ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन की ओर से तीनों पदों के लिए बुधवार सुबह दस से तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद साढ़े तीन बजे मतगणना शुरू होगी और फिर परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर विकास खंड कार्यालय में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
क्या कोई आदेश लाए थे विधायक भगत
रामनगर (नैनीताल)। विधायक दीवान सिंह बिष्ट की बहू श्वेता बिष्ट ने पार्टी के विरुद्ध बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख चुनाव में ताल ठोकी थी, लेकिन पार्टी द्वारा विधायक की बहू एवं उनके पति जगमोहन सिंह बिष्ट को बाहर का रास्ता दिखाने और फिर मंगलवार को हुई सिर्फ दस मिनट की बैठक में विधायक की बहू के नाम वापसी की घोषणा ने चर्चाओं को बल दिया है। चर्चा है कि विधायक भगत हाईकमान का कोई आदेश तो नहीं लाए थे।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर पिछले काफी दिनों से रामनगर में चल रही खींचतान मंगलवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के साथ ही हुई बैठक के बाद खत्म हो गई। मात्र दस मिनट की बैठक में ही विधायक की बहू श्वेता बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी रेखा रावत को समर्थन दे दिया। इससे जहां पार्टी कार्यकर्ता गदगद हैं। वहीं, बुधवार को होने वाले मतदान पर भी सभी की निगाहें टिकी है कि विधायक की बहू श्वेता बिष्ट के समर्थन वाले बीडीसी सदस्य क्या करते हैं। बहरहाल, जो भी हो, लेकिन मंगलवार की बैठक के बाद रामनगर में इस बात की भी चर्चा बनी हुई है कि हो सकता है कि विधायक पार्टी हाईकमान का ऐसा बड़ा आदेश लेकर आए थे, जिस कारण मामले का मात्र दस मिनट में ही पटाक्षेप हो गया।
उधर, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि दोनों प्रत्याशी पति-पत्नी सहित आए थे। श्वेता एवं रेखा ने एक-दूसरे को माल्यार्पण कर गिले-शिकवे दूर किए और श्वेता बिष्ट ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को दिया। वहीं भगत से पूछे जाने पर कि हाईकमान का क्या आदेश लेकर आए थे तो विधायक ने चुप्पी साध ली। फिलहाल श्वेता बिष्ट की भूमिका चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*