
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में डिजिटल लाइब्रेरी की जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप ग्राम पंचायतों में आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में यू.पी. डेस्को के माध्यम से आई.टी. उपकरणों की आपूर्ति करने और एन.बी.टी. (नेशनल बुक ट्रस्ट) द्वारा सुझाई गई पुस्तकों की सूची से चयन कर पुस्तकें क्रय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य प्रकाशकों से भी पुस्तकें खरीदने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रत्येक वर्ग और प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप पुस्तकें चिन्हित कर शासनादेश के अनुसार एन.बी.टी. को आपूर्ति आदेश निर्गत करने की प्रक्रिया तय की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने ‘एक व्यक्ति, एक पुस्तक’ दान अभियान शुरू करने की बात कही और डिजिटल कंटेंट के लिए ई-बुक्स तथा ऑनलाइन पुस्तक सॉफ्टवेयर को अपनाने के निर्देश भी दिए। विशेष रूप से बृज की संस्कृति, इतिहास और लोक कलाओं से संबंधित पुस्तकों को लाइब्रेरी में रखने पर जोर दिया गया।
प्रथम चरण में 120 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इन भवनों पर शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, विद्युत आपूर्ति, रूफटॉप सोलर पैनल और इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। संचालन हेतु हर पंचायत से 11 लोगों के नाम मांगे जाएंगे, जिनमें से 5 सदस्यीय संचालन समिति बनाई जाएगी। यह पहल ग्रामीण शिक्षा और डिजिटल साक्षरता को सशक्त बनाएगी।
Leave a Reply