उत्तर प्रदेश में मोदी ने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14,000 परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई |

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी :- लखनऊ मे  यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे भूमि पूजन समारोह में सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं की शुरुआत की। ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि और राजदूत भी शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी (जीबीसी 4.0) में दस लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम मंदिर अंकित पट्टिका पहना कर किया।उत्तर प्रदेश में मोदी ने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14,000 परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई|

संभल में कल्कि धाम में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचे श्री मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया और उन्हे भगवा रंग की श्रीराम मंदिर अंकित पट्टिका पहनाई। यह देख कर श्री मोदी के चेहरे पर मुस्कराहट फैल गयी और उन्होंने प्रसन्न मन से श्री योगी से पट्टिका का एक छोर हाथ में लेते हुये कुछ बातचीत की। बाद में प्रधानमंत्री जीबीसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिये गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिये रवाना हो गये।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*