मोदी सरकार का बूढ़े लोगों के लिए बड़ा तोहफा, 6 दिसंबर तक करें अप्लाई

नई दिल्ली: हर किसी को बुढ़ापे की चिंता होती है। तमाम लोग चाहते हैं बुढ़ापे में उनके पास कुछ ऐसा हो जिससे वो सही तरीके से अपना जीवन यापन कर सके हैं। इसी बात तो ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधान मंत्री श्रम-योगी मानधन (PMSYM) पेंशन योजना शुरू की थी। इस साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन’  पेंशन स्‍कीम का ऐलान किया था। इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को बुढ़ापे में पेंशन की सुविधा दी जाती है। इसी तरह ‘राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी NPS’ के जरिए भी पेंशन देने की व्‍यवस्‍था है।

अब सरकार ने इन दोनों पेंशन स्‍कीम के लिए एक खास पहल की है। दरअसल, बीते 30 नवंबर से श्रम मंत्रालय ने पेंशन सप्‍ताह की शुरुआत की थी। 6 दिसंबर तक चलने वाले इस खास सप्‍ताह में ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन’ और ”राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी NPS’ से लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार के मुताबिक श्रम योगी मानधन के तहत 1 करोड़ लाभार्थियों को रजिस्‍टर्ड करने की योजना है। आपको बता दें कि इस योजना से पहले नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) लोगों के लिए उपलब्ध थी। अटल पेंशन और श्रम-योगी मानधन योजना में तय पेंशन का प्रावधान है जिसमें सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है। श्रम-योगी मानधन योजना अंसगठित क्षेत्र के लिए है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना अंसगठित क्षेत्र से जुड़ा कोई भी कामगर जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम हो और किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा न ले रहा हो, वह इसका फायदा उठा सकता है। असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगर, घरों में काम करने वाले नौकर, ड्राइवर,रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने का काम करने वाले कामगर इसका फायदा उठा सकते हैं। सरकार इस स्कीम को लेने वाले को 3 हजार रुपए मासिक पेंशन देगी। सरकार और पेंशन लेने वाले एक समान अमाउंट पेंशन के लिए देंगे। आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना जरूरी है। व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे। वहीं जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपए जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*